निरसा के जामताड़ा रोड स्थित हरिया जाम कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा झंडा गाड़ एवं गोऊ पूजन कर मनाया गया l गोवर्धन पूजा समिति के संयोजक डी एन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, मौके पर व्यवस्थापक दाहुर यादव, श्रीनाथ यादव, रामेश्वर सिंह, साधु सिंह, बी पी सिंह, धर्मवीर यादव, छोटू यादव, प्रदीप यादव, रामप्रवेश राजभर, गोपी पांडे, आनंद कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार कर्मकार, जवाहर मुखर्जी, मजय कुमार,अभिनास सिंह, सीमांचल नायक सभी ने पूजा अर्चना कर लोगों को पूजा की हार्दिक शुभकामना देते हुए, संयोजक डी एन सिंह ने बताया कि गोवर्धन पूजा एक समय में भव्य तरीके मनाई जाती थी l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी