धनबाद बाघमारा प्रखंड के नायकडिह में बरदखुट्टा पूजा धूमधाम से मनाया गया । जिसका उद्घाटन मुखिया रिन्कू महतो ने फिता काटकर किया। इस मौके पर काफी संख्या में स्त्री पुरुष उपस्थित थे। सबों का चेहरे पर हर्षोल्लास छाया हुआ था ।महिलाएं व पुरुष गो पूजा बैल को तिलक लगाकर शुरू किया।इस मौके पर महिलाएं झारखंडी नृत्य एवं पुरुष खोरठा गीत गाकर मांदर की थाप पर बैल को झु माते रहे। मुखिया रिंकू माहतो ने कहा छोटा नागपुर संथाल का यह महत्वपूर्ण पूजा है। नई फसल की खुशी में संथाल परगना के लोग बैल का पूजा कर खुशियां जाहिर करते हैं ।इसी बैल की वजह से नए फसल का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा झारखंडी संस्कृति से जुड़ा हुआ यह पर्व है। इस मौके पर बच्चे -बूढ़े, भाई- बहन, सभी लोग इकट्ठे होकर गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना करते हैं। और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं के बैल दीर्घायु हो ताकि इसकी मेहनत से नए फसल की उत्पत्ति होता रहे। जिससे पशु पक्षी से लेकर मनुष्य तक अपना भूख मिटा सके।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव