#मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं जलेश्वर: ओम शर्मा
#धनबाद/झारखंड: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो द्वारा सोशल मीडिया में वायरल ब्राह्मणों के उपर दिए गए आपत्तिजनक -अमर्यादित बयान को लेकर उनकी खासी किरकिरी हो रही हैं!
#जेडबलूएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने कहा कि जलेश्वर महतो मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं। अब उन्हें राजनीति छोड़कर रांची कांके स्थित मेंटल अस्पताल में अपना इलाज कराना चाहिए। अगर ब्राह्मणों के लिए उनके दिमाग में ऐसी ओछी मानसिकता हैं तों अपने घर के पुजा -पाठ -श्राद्धकर्म में ब्राह्मणों को क्यों बुलाते हैं?
#उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी सर्वधर्म समभाव की बात करते हुए “भारत जोड़ो यात्रा” कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी को ताक पर रखकर इनका अनाप -सनाप बयान देना र्दुभाग्यपुर्ण हैं। उन्हें पता ही नहीं कि राष्ट्रीय कांग्रेस में भी ब्राह्मणों का समावेश हैं। ऐसे बददिमाग नेताओं को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए, इनकी कार्यगुजारियों से पार्टी का ही नुकसान हो रहा हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
#बतातें चलें कि जलेश्वर महतो अक्सर बेतुके -विवादित बयान देकर अपनी और कांग्रेस पार्टी की भी किरकिरी -फजीहत कराते रहतें हैं। एक जनप्रतिनिधि होकर सम्मानित वर्ग पर ऐसा बयान समझ से परे हैं। ब्राह्मण समाज इस मामले को लेकर बिफरा हुआ हैं, जिसका खामियाजा आने वाले समय में नजर आऐगा।
Mallikarjun Kharge Soniya Gandhi Rahul Gandhi