बाघमारा के पूर्व विधायक एव मंत्री रह चुके जलेश्वर महतो पर समाजसेवी दिलीप दशौन्धी दिया प्रशासन को लिखित आवेदन



,अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी जाति के लोगो के बारे में गलत टिप्पणी करना सही नही है ये 10 साल का बच्चा भी जनता है, पर पूर्व मंत्री रह चुके वीर जलेश्वर महतो जी ये बात अब तक समझ नही आई, वे अब भी 90 वाला राजनीति कर रहे है उस समय कोई भी नेता कही भी किसी विशेष समुदाय को खुश करने के लिए कुछ भी बोल देता था और बात वही तक सीमित रह जाती थी पर अब सोसल मीडिया का जमाना है, पूर्व मंत्री ये भूल जाते है, पता नही शायद भांग धतूरा खा के भाषण देते होंगे नही तो तुरन्त फिर अपने बयान के लिए माफी नही मागंते, उनके ब्राह्मण के प्रति भाषण से मैं बहुत दुखी हुआ हूं ये गलती उनकी माफी लायक नही है , कुछ समय पहले वे भुइँया एव बेलदार जाति को लेकर भी गलत बयान दिए थे अब ब्राह्मण जाति को लेकर वे बार बार गलती कर रहे है और उन्हें पूछने वाला कोई सही व्यक्ति नही मिला अभी तक इसीलिए ऐसा हो रहा है भविष्य में उनसे फिर से ऐसी गलती न हो इसीलिए मैंने उनपर fir दर्ज करवा दिया है और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है क्योकि कानून की नज़र में सब समान है जल्द ही उनके दिए हुवे ब्राह्मणों के प्रति गलत बयान का जवाब उनको कोर्ट में खड़ा होके देना होगा

समाजसेवी दिलीप दशौन्धी

Related posts