आजाद दुनिया
गिरिडीह, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए सभी छठ घाटों में साफ सफाई का कार्य चल रहा है वही गिरिडीह का सुप्रसिद्ध छठ घाट अरगाघाट में भी निगम और प्रशासन के द्वारा बड़े ही जोर शोर से साफ सफाई और घाट बनाने का कार्य चल रहा है वही इस संदर्भ में मकतपुर छठ पूजा कमिटी के सदस्यों दीपक शर्मा ने नगर निगम और सदर विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके प्रयास से बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य हो रहा है घाट के दोनों और स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है नदी में नाली की पानी आने से छठ व्रतियों को थोड़ी परेशानी होती है जिसके लिए भी नदी में शोकफीट का निर्माण कराया जा रहा है जल्द ही पूरे छठ घाट का साफ-सफाई कर छठ व्रतियों के लिए तैयार कर दिया जाएगा।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव