छठ महापर्व में प्रखंड के सभी घाटों में दिखा काफी भिड़ लोगों में दिखा काफी उत्साह भगवान भास्कर को अध्र्य के साथ सम्पन्न हुआ पर्व



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा:सूर्य देव को अर्घ्य देकर आस्था के महापर्व छठी मैया की पूजा के साथ ही महापर्व हुआ सम्पन्न, यह महापर्व सूर्य भगवान की आराधना के लिए जाना जाता है। छठ महापर्व प्रकृति की पूजा का प्रतीक है। प्रकृति पर आस्था और उससे जुड़ाव भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है। इस पर्व में माताएं-बहने 72 घंटे का व्रत रखकर भगवान भास्कर की आराधना करती हैं।
कोरोना संक्रमण से मिली राहत ने बढ़ाया महापर्व का उत्साह, छठ महापर्व के अवसर पर हर तरफ भक्ति का रंग कुछ अलग ही दिखाई पड़ा। कोरोना महामारी के कारण जहां पिछले वर्ष महिलाओं ने सीमित रूप में ही व्रत किया था, वहीं इस बार कोरोना से राहत मिलने पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने रखी व्रत नोएडा में छठ व्रतियों पर होगी फूलों की बारिश, नहाय-खाय के साथ आज से महापर्व शुरू

नोएडा: भगवान भास्कर की उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। पहले दिन घर की साफ-सफाई के साथ ही छठ व्रती महापर्व की तैयारियों में जुट गई हैं।व्रतियों के साथ शहर भी छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। नोएडा के सेक्टर और सोसायटियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ घाटों की सज्जा का काम अंतिम चरण पर है। कुंड के साथ छठ व्रतियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
*व्रती महिलाओं पर पुष्प वर्षा*
अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि महासभा द्वारा सेक्टर-75 में गोल्फसिटी व पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के बीच स्थित सेंट्रल पार्क में छठ घाट का निर्माण हो चुका है। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-31 के शहीद भगत सिंह पार्क में घाट की व्यवस्था की जा रही है। घाट में पानी के साथ गंगाजल भी डाला जाएगा। व्रतियों पर एक क्विंटल गुलाब की वर्षा की जाएगी।व्रतियों के साथ शहर भी छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। नोएडा के सेक्टर और सोसायटियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ घाटों की सज्जा का काम अंतिम चरण पर है। कुंड के साथ छठ व्रतियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
*व्रती महिलाओं पर पुष्प वर्षा*
अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि महासभा द्वारा सेक्टर-75 में गोल्फसिटी व पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के बीच स्थित सेंट्रल पार्क में छठ घाट का निर्माण हो चुका है। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-31 के शहीद भगत सिंह पार्क में घाट की व्यवस्था की जा रही है। घाट में पानी के साथ गंगाजल भी डाला जाएगा। व्रतियों पर एक क्विंटल गुलाब की वर्षा की जाएगी।नोएडा स्टेडियम में विशाल कुंड का निर्माण
प्रवासी महासंघ द्वारा नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा की तैयारी की गई है। यहां पर 130 फीट लंबे व 40 फुट चौड़े कुंड कृत्रिम कुंड का निर्माण किया जा रहा है। करीब डेढ़ लाख व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम रहेंगे। ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बृहस्पतिवार को महासंघ के लोगों ने घाट पर बैठक की।
*छठ पर अवकाश घोषित करने की मांग*
अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद द्वारा सेक्टर-82 पाकेट सी के सेंट्रल पार्क में पूजा की व्यवस्था की जा रही है। परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि घाट की सफाई और सज्जा का काम तेजी से चल रहा है। अर्घ्य देने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। परिषद ने छठ पर्व पर जिला प्रशासन से स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।छठ को लेकर सुरक्षा की तैयारी को लेकर निर्देश
कालिंदी कुंज यमुना नदी के पास बने छठ घाट व पंडाल का बृहस्पतिवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवि शंकर छवि ने निरीक्षण किया। छठ की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा की जरूरी तैयारियां समय से पूरा करने को डीसीपी नोएडा हरीश चंदर को निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने, आसपास सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने, यमुना में गहरे पानी वाली जगहों को चिह्नित कर वहां बैरिकेडिंग लगाने को कहा।
*यमुना में आसपास लाइफ सेविंग बोट व गोताखोर तैनात*
पूजा पंडाल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बिजली-पानी बाधित न होने आदि के लिए कहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यमुना में आसपास लाइफ सेविंग बोट व गोताखोरों को तैनात किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर कोतवाली प्रभारी को ड्यूटी लगाने व सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा देने की पहल की गई है।

Related posts