धनबाद गोमो रेलवे में इन दिनों कंस्ट्रक्शन का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहे हैं ।एक ओर रेलवे के।क ई क्वाटर बनाये जा रहे हैं,वही दूसरी ओर रेलवे जमीन की बाउंड्रीवाल किया जा रहा है ।सभी कार्य ठीकेदारी पर चल रही है ।इन करियो के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक मशीन से लोहे का रड़ को काटा जा रहा है जिसमे कम्पनी रेलवे बिजली का उपयोग कर रहा। राजनीतिक दल के नेताओ ने इस कार्य पर उंगली उठा रहे है ।पिछ्ले तीन महीने से गोमो के फिल्टर हाऊस परिसर ओर महिला समिति के समीप बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक मशीन से रड काटने का कार्य किया जा रहा है ।इस संबंध में पावर हऊस गोमो के संबंधित कर्मचारी ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है ।इतने बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे तो अनुमति लिया ही होगा । कागजात मेरे पास नहीं है ।जानकार बताते हैं कि मिली भगत से रेलवे की बिजली की चोरी की जा रही है ।लिगल होता तो मीटर लगाये जाते ।उसकी बिलिन्ग होती ।