अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ धनबाद ने मनाया लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल 147 वी जयंती।


( आर एन चौरसिया ) धनबाद, अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ धनबाद, एक मात्र निबंधित सामाजिक संस्था के तत्वाधान में दिनांक 31.10.2022 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती सह स्थापना वर्ष बड़े ही धूम धाम के साथ उत्सव भवन , वातानुकूलित पार्ट –II धनबाद में संध्या चार बजे से मनाई गई । इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो , पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधायक सिल्ली विधान सभा क्षेत्र मुख्य अतिथि एवं लंबोदर महतो ,विधायक गोमिया विधान सभा क्षेत्र , श्री सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ( पलटन बाबू ) व श्री डी एन सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उदघाटन किया । आगंतुक अतिथियों को सुश्री भव्या आनन एवं सुश्री कुमारी ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया । इसके तत्पश्चात् विभिन्न सदस्यों द्वारा अतिथियों को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । श्री नरेश प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया । श्री नरेश प्रसाद सिन्हा एवं समर्पित सदस्यों के कुशल नेतृत्व में धनबाद क्षेत्र में पटेल जी की दृष्टिकोण इतनी विकसित हो गई है कि वर्षों से सुसुप्त विचार धारा आज प्रत्येक , मोहल्लों , घरों में लोगों को एकजुट होने को प्रोत्साहित कर रही है । सभी मंचासीन अतिथियों ने पटेल जी के विचार धारा को आगे बढ़ाने पर अपना सम्बोधन प्रस्तुत किया । समाज को पहले से और ज्यादा मजबूत तथा समाजोपयोगी बनाने के लिए सदस्यता अभियान पर भी जोड़ दिया गया । हलांकी इसमें अभूतपूर्व सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में अभी तक तीन सौ लोग से ज्यादा इससे जुड़ चुके हैं । समाज एवं राष्ट्र हित में कार्यरत अभी तक इस प्रतिष्ठित समाज का पिछले कुछ वर्षों में 14 आम बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा इस विशेष अवसर पर एक समाजोपयोगी स्मारिका,पत्रिका “कुर्मी जागृति” का विमोचन भी किया गया । इसके साथ ही इस शुभ उपलक्ष पर समाज के मेधावी छात्र , छात्राओं में अनमोल सिंह (IIT Kharagpur) व सुश्री मोनिका सिंह( NIT Rourkela) पिता, उमेश चन्द्र सिंह तथा अभिनव कुमार ( BIT Sindri)पिता , बिनोद कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा उनका सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , सतेन्द्र कुमार , अवधेश कुमार सिन्हा,
संतोष कुमार, सच्चिदानंद सिंह , उदय कुमार सिंह , बीजेन्द्र सिंह, बमेश्वर सिंह , अजित पटेल , शत्रुधन कुमार , दिनेश सिंह , अवध बिहारी सिंह , बाबन नारायण सिंह , शशि महतो इत्यादि एवं अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर विशेष योगदान दिया । इस सभा का संचालन राजीव रंजन पाल ने अपने खूबसूरत अंदाज में किया । उक्त सभा में उपस्थित सदस्यों एवं आमजनों के बीच सरदार पटेल की विचार धारा को पहुंचाने का संकल्प लिया गया । अंत में देवननंदन प्रसाद ने सभी आगंतूक अतिथियों , सदस्यों , प्रायोजकों मीडिया कर्मियों को इस समारोह को सफल बनाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया । सभा की समाप्ति रात्रि भोजन के साथ सम्पन्न हुई ।

Related posts