राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बुधवार को 12 पंचायत व 5 वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
टुण्डी के मचियारा पंचायत सचिवालय, कलियासोल जामडीहा पंचायत भवन, निरसा में निरसा मध्य के पंचायत सचिवालय के पास पॉडा व निरसा उत्तर में पंचायत सचिवालय के पास मैदान में, तोपचांची जीतपुर पंचायत सचिवालय, बाघमारा में डुमरा उत्तर, निचितपुर – 1 व डुमरा दक्षिण के पंचायत मुख्यालय, बलियापुर डोलावर मोको उच्च विद्यालय, एग्यारकुण्ड कालीमाटी पंचायत भवन, गोविन्दपुर में जयनगर व उदयपुर के पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड 12 एवं वार्ड 13 के लिए अंचल कार्यालय के समीप स्कूल, वार्ड 31 व 32 के लिए एसएसएलएनटी स्कूल टेलिफोन एक्सचेंज रोड तथा चिरकुंडा नगर परिषद में वार्ड 11 के वार्ड विकास केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।