विजय झा व डा० शिवानी झा ने पुरे परिवार के साथ गौ – पूजन कर मूर्ति घर का किया उद्घाटन
कतरास , श्री गंगा गौशाला कतरास के 11 दिवसीय गौपाष्टमी मेला की उद्घाटन के साथ ही शुरुआत हो गई, वियाडा के पूर्व चैयरमैन सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा व प्रसिद्ध चिकित्सक डा० शिवानी झा ने पुरे परिवार के साथ गौ – माता की विधिवत् पूजा अर्चना कर मूर्ति घर का उद्घाटन किया, मौके पर गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष के एन मित्तल, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी गौतम मंडल, अनंत श्री कृष्ण उर्फ बिट्टू झा, श्रीमति मनीषा झा, महेश अग्रवाल, कमलेश सिंह, उदय सिंह, सुनील शर्मा, आदि गौ – भक्त, पत्रकार सहित कमिटी के तमाम पदाधिकारी शामिल थे ।