धनबाद: बुधवार को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष नवमी मे बैंकमोड़ स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी द्वारा मां दुर्गा के स्वरूप मां जगधात्री की पूजा पूरे विधि विधान से की गई। सोसाइटी के सचिव सुजीत मल्लिक ने बताया कि यहां जगाधत्री पूजा 1939 से होता आ रहा है। इस परिसर में आंवला का पेड़ भी है जिसमें अक्षय नवमी पर स्थानीय लोग आकर आमला पेड़ का पूजा भी करते हैं और पेड़ के नीचे बैठकर प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। जगधात्री पूजा और अक्षय नवमी होने के कारण मंदिर परिसर में काफी भीड़भाड़ रहती है।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी