ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक, बोकारो में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के नेतृत्व में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के आगमन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
ब्लड मैन सलूजा ने बताया की यह शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं कैंसर के मरीजों के लिए लगाया गया है, जिसमें 30 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। रक्त दाताओं में महिलाओं की मुख्य भूमिका रही।
श्री हरबंस सिंह सलूजा ने अपने जीवन का 44 वां रक्तदान किया वहीं संस्था के वरीय सदस्य श्री मनोज सलूजा जी ने 50वीं बार रक्तदान कर गोल्डन जुबली मनाई। संस्था के सौरभ रस्तोगी एवं अमित कुमार ने अपना जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान किया, वहीं संस्था की तन्वी रस्तोगी, हरप्रीत कौर सलूजा, दिव्या जोहर, माया राय, पुनीत जोहर, मनीष केजरीवाल, डंपी रामूका, सुनील मित्तल, सौरव चौहान, प्रवीण कुमार सहित अन्य रक्त दाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
संस्था के सक्रिय सदस्य श्री राजा जैन ने कहा की संस्था द्वारा पिछले 14 वर्षों से हजारों रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लाखों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया गया है। श्री सलूजा के नेतृत्व में सिर्फ करोना काल में 26 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉक्टर यू मोहंती, डॉक्टर केके सिन्हा, राजकुमार जी एवं पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविर में श्री सौरभ रस्तोगी एवं श्री अमित कुमार जी के जन्मदिन का केक काटा गया एवं सभी सदस्यों द्वारा जन्मदिन की ढेरों बधाई दी गई। अंत में श्री हरबंस सिंह सलूजा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दीं।



