Dhanbad:आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार_3531 आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन





राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज 10808 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 3531 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

*आज प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर प्रखंड में 1545, तोपचांची से 1377, कलियासोल 686, बाघमारा 2224, निरसा 1507, बलियापुर 978, टुंडी 828, एगारकुंड 559, चिरकुंडा नगर परिषद 270 व धनबाद नगर निगम में 834 आवेदन प्राप्त हुए।

*आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर प्रखंड में 51, तोपचांची 412, कलियासोल 65, बाघमारा 1273, निरसा 438, बलियापुर 417, टुंडी 310, एगारकुंड 346, चिरकुंडा नगर परिषद 217 व धनबाद नगर निगम में 2 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।

*आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*

नए ग्रीन राशन कार्ड के 474, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1301, सीएमईजीपी के 9, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 345, सर्वजन पेंशन योजना के 537, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 185, मनरेगा जॉब कार्ड 178, 15वें वित्त आयोग 71, धोती – साड़ी – लूंगी 2257, कंबल 12, किसान क्रेडिट कार्ड 14, भू लगान रसीद के 101, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 249, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 702, फूलो झानो योजना के 84, प्रमाण पत्रों के लिए 278, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 106 तथा अन्य 3905 आवेदन प्राप्त हुए।

*आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

ग्रीन राशन कार्ड के 157, सर्वजन पेंशन योजना के 136, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 30, मनरेगा जॉब कार्ड के 175, धोती – साड़ी – लूंगी के 1488, कंबल 12, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 124, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 221, फूलो झानो आशीर्वाद योजना 12, प्रमाण पत्रों के 176, बिजली एवं पेयजल के 61 तथा 939 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह टुंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related posts