गुरपा स्टेशन दुर्घटना में मारे गए रंजीत कुमार ईसीआरकेयू ने दी श्रद्धांजलि।


धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के सक्रिय एवं जुझारू कार्यकर्ता कॉमरेड रंजीत कुमार टेक्निशियन लोको शेड धनबाद, जिनका धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन के दुर्घटना स्थल पर डेमेज बैगन हटाने के क्रम में घायल हो जाने से अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल गया भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धनबाद के ईसीआरकेयू शाखा अध्यक्ष द्वारा सूचना मिलने के उपरांत ईसीआरकेयू गया शाखा के सचिव मुकेश सिंह उपाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री संतोष कुमार कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाखा पार्षद रवि राज, बबलू कुमार , ने अनुग्रह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तत्काल पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायता करते हुए कागजी कार्रवाई करवा कर शव को ताबूत में रखवा कर सम्मान पूर्वक तिरंगे झंडे एवं फूल मालाओं से स्वर्गीय रंजीत कुमार तकनीशियन को दो मिनट का मौन रखकर सभी उपस्थित कर्मचारियों के साथ एवं परिवारजनों के समक्ष सम्मान पूर्वक उनके गृह पैतृक स्थल आरा जिला भिजवाने का व्यवस्था एंबुलेंस के माध्यम से किया l इस अवसर पर इसीआरकेयू गया शाखा के टीम के अलावा धनबाद शाखा के श्री एन के खवास वरीय अनुभाग अभियंता लोको शेड धनबाद,कल्याण निरीक्षक भगवान सुंडी के साथ महिला कल्याण निरीक्षक ज्योति सिंह एवं साथ में कार्य करने वाले स्वर्गीय रंजीत कुमार के साथी परमेश्वर कुमार अपने कई साथियों को साथ उपस्थित थे।

Related posts