जेपी हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने 34 वर्षीय मरीज का सफलतापूर्वक किया जटिल टोटल हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन


धनबाद:जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कोला कुसमा, मझेलाडीह, बलियापुर बाईपास रोड में टोटल हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक डॉ. एस. घोषाल के द्वारा संपन्न किया गया। कुमारधूबी के 34 वर्षीय मरीज का बायां हिप में वर्षों पहले सेप्टिक अर्थराइटिस के वजह से चलने फिरने में अत्यंत लाचार हो गई थी।मरीज को इतनी कम उम्र में अपाहिज की तरह जीना पड़ रहा था। रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारे दिक्कतों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी जीवन में आशा की किरण डॉक्टर एस.घोषाल ने जगाई और उनके बाय हिप का ऑपरेशन बहुत ही सूक्ष्मता गहनता पूर्वक अपने चिकित्सीय अनुभव के आधार पर करने का निर्णय लिया। जेपी हॉस्पिटल में कार्यरत एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओड़ी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ डी के सिंह, ऑर्थोपेडिक के जाने-माने डॉ. विकास कुमार और डॉ. एस घोषाल के नेतृत्व में टोटल हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया गया। इन कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद इस मरीज को कम से कम 20 वर्षों तक चलने फिरने और कार्य करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। भविष्य में 20 से 25 साल बाद ही यही हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन फिर से करना पड़ सकता है। जो अगले 20 वर्षों तक चलेगा। इतने कम उम्र में हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन बहुत ही कम होता है इस रेयर ऑपरेशन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डॉक्टरों की टीम को जेपी हॉस्पिटल के सीईओ प्रदीप मंडल एवं प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने डॉ.एस घोषाल, डॉ. विकास कुमार और डॉ. डी.के. सिंह को बहुत-बहुत बधाई दिये। और इसी तरह मरीजों के जटिल एवं चैलेंजिंग ऑपरेशन अपने अनुभवो
के आधार पर करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. डी. के. सिंह ने मीडिया को बताया कि कम खर्चों में इस तरह के बड़े ऑपरेशन करने की जेपी हॉस्पिटल के विशेषता है और इसी ऑपरेशन का बड़े शहरों के हॉस्पिटल में लाखों का खर्च आता। जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक प्रदीप मंडल ने कहा सामाजिक दायित्व के तहत जेपी हॉस्पिटल सदैव कम खर्च में बड़े से बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर चुकी है और आगे भी कम खर्च में मरीजों का जटिल और बड़े ऑपरेशन अपने दक्ष और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा करते रहेगी यही जेपी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की विश्वसनीयता है।

Related posts