बिगत दिनो आपने *एकल अभियान* के अंतर्गत संचालित *गौग्राम योजना* के तहत *घर घर तक देसी गौ माता के गोबर से निर्मित दिया एवं अन्य गौउत्पाद एवं उन सुदुर गाँव के किसान घर की महिलाओं के द्वारा निर्मित गौ_उत्पाद के सम्मान को घर घर तक पहुँचा कर एक जन_आंदोलन खड़ा करने के कार्य के निमित्त* कतरास श्रीगंगा गौशाला में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर आयोजित मेले के सर्वोजनिक कार्यक्रम में एकल_फ्यूचर धनबाद की टीम को एकल_अभियान के गौग्राम_योजना को एक_जन_आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने में अपना अथक प्रयास के लिए एकल_अभियान श्री_हरी गौग्राम_योजना के केंद्रीय उपाध्यक्ष, वन_बंधु_परिषद (धनबाद_चैप्टर) के माननीय अध्यक्ष श्रीमान केदारनाथ मित्तल के सौजन्य से स्नेह व आशीर्वाद के रूप में मंच पर पुरुस्कृत कर सम्मानित कराया गया ।
श्री केदारनाथ मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा की : धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आगे आये नवयुवकों का एक ऐसा समूह जो पुरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। कभी किसी मोड़ पर परिचय हुआ तो कभी राह चलते मोटर साइकिल पर। कोई अपने कार्यालय जा रहा था तो कोई अपनी दूकान। राह में घायल गौ माता को देख जिसके भी युवा के मन में करुणा और पीड़ा उपजी, वह रुक गया और बन गया एक समूह जो धीरे धीरे एकल फ्यूचर का रूप लिया।
आज जिस धनबाद को एकल विद्यालय की गंगोत्री कहा जाता है, उसी धनबाद को एकल गौ ग्राम योजना की भी गंगोत्री कहना तनिक भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। इन बच्चों के सड़क पर पड़ी घायल गौ माता के प्रति सेवा के लगन एवं चिंतन ने ही एकल श्री हरी गौग्राम योजना प्रारंभ करने के लिए प्रेरणा बना ।
गौ को मात्र माता मानना ही नहीं अपितु माता का दर्जा देने वाले धनबाद के ये गौपुत्र आज इस एकल श्री हरी गौ ग्राम योजना के पावन हवन कुंड में स्वयं समीधा बन कर जल रहे हैँ।
चाहे गौ वंश प्राप्त करने के लिए गौशालाओं से समपर्क करना हो, या सड़क पर बूढ़ी, लाचार, घायल गौ माता की सेवा करनी हो। अलग अलग टोलियाँ दिन रात प्रयत्नशील हैँ।
कहीं एक टोली लगी हुई है गौ गोबर से विभन्न दैनिक उपयोग की वस्तुओं के निर्माणकार्य देखने में (जैसे दिया, धूप बत्ती, शुभ लाभ के मांगलिक चिन्ह, लक्ष्मी गणेश मूर्ति आदि)। तो कोई इन वस्तुओं की बिक्री हेतु संपर्क स्थापित करने में एक टोली कार्य कर रही है।
एकल फ्यूचर धनबाद के एक समूह ने तो अतुल्य उदाहरण दिया। स्वयं भी गौ गोबर से खाद बना कर अपने गमलों, खेती में प्रयोग कर रहे हैँ साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैँ। ये युवा थ्योरी में नहीं, प्रैक्टिकल में विश्वास करते हैँ।जो आधुनिक तकनीक से अवगत हैं वैसी एक टोली डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से गौ माता एवं उनका महत्त्व आम जान मानस को समझने का कार्य कर रहे हैँ तो वही एक टोली आम जन सभाएँ लगा कर गौ महिमा एवं गौ माता की आरती कर लोगो तक यह सन्देश पँहुचा रहे हैँ की सकल सृष्टि का आधार सिर्फ सिर्फ एकमेव गौ माता की सेवा ही है।कोई अखबारों, पत्रिकाओं में गौ माता के लिए लेख, कविताएं लिख रहा है तो कोई गौ गोबर उत्पाद जैसे धूप में एक्सपेरिमेंट कर उसकी गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोग।सिर्फ गौ सेवा ही नहीं, धनबाद एकल फ्यूचर की एक टोली बुचड़खानो में तस्करी कर कटने जा रही गौ माता को बचाने का कार्य बहुत ही सजगता से कर रही है।उपदेश नहीं उदाहरण हैँ धनबाद के ये युवा । जहाँ एक तरफ़ आज के युवा अपने दुनिया में ही मस्त है वही बड़ी बड़ी डिग्री प्राप्त करके भी ये बच्चे गौ सेवा को अपना सर्वप्रथम धर्म समझे है और ऐसे ही बच्चे ही भविष्य का भारत है । इन बच्चों के श्रद्धा, लगन, उत्साह एवं गौमाता के प्रती स्नेह को देख करके इनको खूब स्नेह करने एवं आशीर्वाद देने का मन करता है । मौक़े पर धनबाद जिले के प्रबुद्ध जन एवं सैकड़ों गौभक्त उपस्थित थे ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)