धनबाद:भिड़ के कारण आमबोना के एक युवक की ट्रेन से कट कर हुई मौत।



धनबाद:भिड़ के कारण आमबोना के एक युवक की ट्रेन से कट कर हुई मौत। यह घटना लगभग सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। युवक छोटा आंबोना से धनबाद मजदूरी करने के लिए आसनसोल वाराणसी पैसेंजर (13553) से आ रहा था। उस वक्त ट्रेन में खचा खच भिड़ होने के कारण युवक गेट के पास ही खड़ा होकर छोटा आमबोना से धनबाद आ रहा था। जिस कारण किसी तरह युवक का पैर अनियंत्रित हुआ और वह धनबाद जंक्शन के काठपुल से कुछ दूरी पर बने क्रॉसिंग के पास गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का नाम अरमान अंसारी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 20 वर्ष है। घटना की खबर पाकर परिवार वालों में गम का माहौल है।

Related posts