आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार 5 नवंबर : 14 पंचायत व 3 वार्ड में कार्यक्रम होंगे आयोजित




राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शनिवार को 14 पंचायत व 3 वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को टुण्डी के पुरनाडीह पंचायत भवन, कलियासोल में लेदाहरिया मध्य विद्यालय, निरसा में पाण्ड्रा पूर्व खेल मैदान व पाण्ड्रा पश्चिम बालिका मध्य विद्यालय, तोपचांची में लेदाटांड व लोकबाद पंचायत भवन, बाघमारा में फटामहल, रघुनाथपुर व हाथुडीह पंचायत भवन, बलियापुर में जगदीश व प्रधानखंता में पंचायत भवन के नजदीक ग्राउंड में, एग्यारकुण्ड कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत भवन, गोविन्दपुर में बाड़ा पिछरी व दुमकडबरवा पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड 16 के सरकारी मैरेज हॉल एवं वार्ड 35 के वार्ड विकास केन्द्र, बस्ताकोला तथा चिरकुंडा नगर परिषद में वार्ड 14 के गांधी आश्रम, बगानघौड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts