धनबाद गोविंदपुर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक आर एस मोर कॉलेज गोविंदपुर में हुई बैठक में मुख्य अतिथि जेजेए के संस्थापक शहनवाज हसन उपस्थित थे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जेजेए आंचलिक पत्रकारों के हित के लिए लंबी लड़ाई लड़ रहा है इसका एक नही कई उदाहरण है कोरोना काल मे देश भर के पत्रकारों को सहयोग राशि दिलवाने के लिए संस्था ने अहम रोल अदा की उत्तर प्रदेश में 119 पत्रकारों के परिजनों को दस दस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई झारखंड में प्रधानमंत्री मद से हजारीबाग के पत्रकार को संगठन के प्रयास से 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई। इस सफलता के पीछे जो सबसे बड़ी बात है वह आंचलिक पत्रकार है!
*गोविंदपुर शाखा का गठन*
इस बैठक में ही गोविंदपुर प्रखंड कमिटी के गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सुमित वर्मन को अध्यक्ष फारूक अंसारी को महासचिव एवं कार्तिक गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संस्थापक शहनवाज हसन द्वारा माला पहना एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया!
बैठक में ज़िला अध्य्क्ष शौकत खान,जिला महासचिव पंकज सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष रुस्तम मियां, जिला सोसल मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, पवन कुमार मोदी, मनीष झा, आनोजित सेन, मो सलाउद्दीन कुरैशी, अजय कुमार रवानी, संदीप शर्मा, विजय शर्मा, मुकेश सिंह, आदि मौजूद थे।


