हजारीबाग आज 7 नवंबर को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में किसानों के हित को ध्यान रखते हुए 5 मिट्रिक टन के सौर ऊर्जा चलित कोल्ड रूम निर्माण के लिए पैक्सो का चयन अनुश्रवण समिति के सदस्य विधायक सदर मनीष जयसवाल एवं बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया। इस चयन समिति की बैठक में बरही के कोल्हुवा कला पैक्स एवं बड़कागांव के गरसुल्ला पैक्स का कोल्ड रूम हेतू चयन किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जिला में संचालित सभी 257 पैक्सो को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन पैक्सो का कंप्यूटरीकरण किया जाना है जिसके प्रथम चरण में जिला से 92 पैक्सो का चयन किया गया।
साथ ही उपायुक्त ने 2022-23 के लिए सभी पैक्सो को धान अधिप्राप्ति का प्रस्ताव देने को कहा उन्होने कहा की वैसे पैक्स जिनका भंडारण झमता हो,लाभांश का बटवारा,समिति निर्वाचित हो तथा वह पैक्स ऑडिटेड हो वो धान अधिप्राप्ति का प्रस्ताव भेजे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी