छठी सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप

जीत के प्रति आश्वस्त झारखंड कुराश दल भाग लेने के लिए रायपुर रवाना



धनबाद: सोमवार को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर- छत्तीसगढ मे 7 से 9 नवंबर तक आयोजित होनेवाले छठी सब जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए झारखंड कुराश दल रवाना हुई.
टीम मे वैभव वर्मा,तेजस सिंह, आदित्य गुप्ता,मिर्नमय दास,मोहन पांडे,वैभव सिन्हा,रणवीर ठाकुर, यश राज ,निकिता मंडल, अदिति गुप्ता,अलाफिया जोहा.
कोच के रूप मे प्रेरित शंकर एंव माया चौहान सम्मिलित हैं.
झारखंड कुराश टीम के सभी खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश मंडल, तौराब खान,पंचम शर्मा,अरूण कुमार, संजय रवानी ने शुभकामनाएं दी हैं.

Related posts