सौभाग्यवती बनकर आई थी घर मे उस घर से सौभाग्यवती बनकर निकली उनकी अर्थी

*दुखद समाचार*

*सौभाग्यवती बनकर आई थी घर मे उस घर से सौभाग्यवती बनकर निकली उनकी अर्थी*

बहुत दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि न्यूज लाइव के पत्रकार साथी अश्वनी कुमार दुबे की माता जी का आज सुबह 5:00 बजे देहांत हो गया है काफी लंबे दिनों से चल रहे थी बीमार जिसे बीते कुछ दिनों पहले लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से लेकर आया गया था उसके बाद स्थिति में कुछ सुधार आई थी अचानक 2 दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल (PMCH)में लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया उसके बाद स्थिति भी कुछ सुधार आई लेकिन सुबह का सूरज नहीं देख पाई और आज ही सुबह 5:00 बजे उनकी आत्मा को शांति मिला आपको बता दूं कि न्यूज़ लाइफ के पत्रकार अश्वनी दुबे की मां का दिनाक 08/011/2022 को देहांत हो गया जिसमें की समस्त पांडे परिवार उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का रखा मोन साथियों ने अंतिम संस्कार के लिए नजदीक के दामोदर घाटी में लेकर जाया गया जहां उन्हें अंतिम संस्कार किया गया साथ ही बहुत ही सौभाग्य की बात यह है कि उनके पति मुकेशस्वर नाथ दुबे जो कि उन्हें अपने हाथों से जिस तरह से डोली में बिठा कर लाए थे उसी तरह से आज वह अपने हाथों से पत्नी स्वर्गीय कमला देवी को विदा गिरी दी यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि एक पत्नी की इच्छा होती है कि हम जिस घर में सुहागिन बनके जाएं उसी घर से हमारी सुहागिन बनके ही अर्थी निकले और उनका यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि वह सौभाग्यवती गई अपने घर से निकली साथ ही मुकेश्वर नाथ दुबे ने बताया कि हमारी पत्नी पिछले 2 सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी हमने लाख कोशिश करने के बावजूद भी उन्हें नहीं बचा पाए आज उनका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं मुझे काफी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मंगलवार को हमारी पत्नी का देहांत हो गया लेकिन थोड़ी सी खुशी की बात यह है कि हम जिस तरह से उन्हें हाथ पकड़ कर अपने घर में लेकर आए थे उसी तरह से उसे आज अपने हाथों से कंधा देकर उसकी अंतिम विदाई भी दिया हूं मुकेश्वर नाथ दुबे माता जी का नाम स्वर्गीय कमला देवी अश्विनी कुमार दुबे कौशल दुबे ओम दुबे प्रिंस दुबे प्रदीप दुबे विश्वनाथ दुबे संजू देवी देवी देवी राहुल पाठक मुखाग्नि मुकेश्वर नाथ दुबे ने दिया

Related posts