राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शुक्रवार को 11 पंचायत व 4 वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शुक्रवार को कलियासोल के सालुकचापड़ा पंचायत भवन, निरसा सिजुआ पंचायत सचिवालय के सामने, तोपचांची सिंहदाहा व श्रीरामपुर के पंचायत सचिवालय, बाघमारा तारगा, कपुरिया व तेलमच्चो पंचायत मुख्यालय, बलियापुर परसबनिया पंचायत भवन के पास ग्राउन्ड में, एग्यारकुण्ड सिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत भवन, गोविन्दपुर मरिचो व मोरंगा पंचायत भवन, धनबाद नगर निगम वार्ड 53 गौशाला डीएवी स्कूल, वार्ड 49 उत्क्रमित स्कूल पाथेर बांग्ला तथा चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड 18 कौशल विकास केंद्र व वार्ड 19 मध्य विद्यालय कपासरा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव