झरिया थाना क्षेत्र के ईस्ट भगत कॉलोनी में जमा करके एक सार्वजनिक नल को कब्जा किए जाने का विरोध करने पर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट एवं फायरिंग की घटना पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने मीडिया को अपने दिए गए हैं बयान में कहा कि जब से प्रदेश में महागठबंधन की सरकार आई है आए दिन पूरे प्रदेश में लूट चोरी मारपीट हत्या बलात्कार जैसे कई गंभीर मामलों में इजाफा हुआ है और यही हाल झरिया की जनता भी भोग रही है कोयले के लूट खसोट के साथ अब सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय विधायक समर्थक गुंडई पर उतारू हो गए हैं जो अब झरिया की जनता को पहले भूख से मारने का प्रयास किया वहीं अब पानी से भी उन्हे वंचित कर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं और जनता को मूलभूत पानी जैसी भी सुविधाओं के लिए लड़ना पड़ रहा है इस मामले में श्रीमती सिंह ने आर्मी जवान के साथ साथ अन्य लोगो के साथ हुई मारपीट की घोर निन्दा करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी