धनबाद: गुरुवार को एनएसयूआई का एक प्रतिनिधि मंडल बीबीएमके यूनिवर्सिटी के उपकुलपति पवन पोदार से मिलकर मांग रखी कि पीजी के नामांकन के लिए जो प्रथम सूची निकाली गई है उसके दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि जो कि 11 नवंबर थी उसे 1 सप्ताह बढ़ाया जाए जिससे कि वैसे छात्र जिनका दस्तावेज अभी तक कॉलेज से प्राप्त नहीं हो पाया है वैसे छात्रों को नामांकन की प्रक्रिया से वंचित ना रहना पड़े। सभी मांगों को तथा छात्रों की समस्याओं को समझते हुए उपकुलपति ने अपनी भी सहमति इस मांग को लेकर जताई तथा सुनिश्चित किया कि वह इस पर छात्र हित में फैसला करेंगे तथा वैसे छात्रों के भविष्य को भी ध्यान में रखा जाएगा।
मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा एनएसयूआई कोयलांचल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हर एक छात्र के लिए उत्तरदाई है किसी भी छात्र को समस्या हो तो हमे बताइए,
एनएसयूआइ छात्र हित में सदैव तत्पर खड़े हैं।
प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई नेता मनीष झा, शुभम कुमार, दीप्ति कुमारी, अमर कुमार आदि एनएसयूआई के नेता शामिल थे।