छात्रों एवं शिक्षकों के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच में हुई छात्रों की जीत



धनबाद: गुरुवार को बायपास रोड स्थित धनबाद सिटी स्कूल में स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के निदेशक डॉ. आमिर राशिद एवं स्कूल के शिक्षक अजीज फिरोज,अख्तर , उमंग, दीपक,सतीश ,देव , ओम, कल्याण, प्रभकार, सबीर ने भाग लिए एवं कॉमेंटेटर का कार्य सत्येंद्र ने किया।छात्रों के टीम में फैजान, आकिब, अमर कुमार, फरदीन, आसिफ, साहजादा, अमन, जैद, अफ़्फ़न अनवर, सदुल्ला, नूर आलम , उमर एवं जीशान ने भाग लिया. रोमांचक मैच में छात्रों की जीत हुई।

Related posts