मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो सड़क दुर्घटना में हुए घायल



धनबाद: गुरुवार को मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए l सिंदरी – बलियापुर मुख्य मार्ग बी बी एम कॉलेज के समीप राहगीर को बचाने के क्रम में बोलेरो गाड़ी पलट गई l जिसमें आंनद महतो घायल हो गए l त्वरित उनको जालान हॉस्पिटल, धनबाद में भर्ती कराया गया l वहा स्थिति सामान्य हैं, केवल दाहिने जांघ में चोट हैं l
जालान हॉस्पिटल में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, महामंत्री हलधर महतो, हरी प्रसाद पप्पू,मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, श्वेता कुमारी, शीतल दत्ता, भोला चौहान, सुभाष चटर्जी, सुधीर महतो, गणेश महतो, विष्णु महतो, मणिलाल महतो, बादल बाउरी, दिल मोहमद आदि उपस्थित थे l

Related posts