राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अर्न्तगत स्कूलों में कार्यक्रम के संचालन के लिए आज जिला नोडल पदाधिकारी, धनबाद की अध्यक्षता में जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं सभी सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भारत सरकार की गाइडलाइन के क्रियान्वयन एवं सेल्फ इवेल्यूएशन स्कोर कार्ड भरने तथा तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास, जिला परामर्शी राहुल कुमार, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा व अन्य लोग मौजूद थे।

