धनबाद: पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के भ्रष्टाचारी रवैया और लापरवाही के कारण हजारों लिटर पानी की बरबादी गोविंदपुर प्रखंड के दामकाड़ा बरवा पंचायत के बड़ाजमुवा गांव में सामुदायिक भवन के पास पंचायत के 14 th वित्त आयोग के फंड से निर्मित जलमीनार निर्माण में घटिया गुणवत्ता पानी टंकी लगाने से कुछ दिन बाद ही फुट गया जिससे प्रतीदिन हजारों लिटर की पानी की बरबादी हो रहा है,, ग्रामीणों को पानी का दिक्कत हो रहा है, युवा क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो के द्वारा अविलंब सूचना मिलते ही मामले को संज्ञान लिया और पंचायत सेवक, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर धनबाद विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया, सबसे बड़ा सवाल कि क्या अधिकारियों द्वारा अविलंब टंकी का मरम्मति करवाया जाएगा युवा क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो का मांग है कि अविलंब टंकी का मरम्मति करवाया जाए, नहीं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार विरोध किया जाएगा मौके पर उपस्थित ग्रामीण अजय महतो,राजू महतो, राहुल महतो, लालू महतो आदि उपस्थित
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।