धनबाद धनसार की रहने वाली 19 वर्षीय इशिका ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए भाजपा नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह से मदद की लगाई गुहार


आज दिनांक 17 नवंबर दिन गुरुवार को धनबाद के धनसार की 19 वर्षीय युवती इशिका बिस्वास ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे अपनी समस्या के बारे में बताया इशिका ने बताया कि उसका झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में चयन हो गया है और उसे दुमका के गवर्मेंट वूमंस पॉलिटेक्निक में दाखिला भी मिल गया है और आगे की पढ़ाई जारी रखने में उसे आर्थिक सहायता की जरूरत है इशिका ने बताया की मेरे पिता का निधन हो गया है और मां लोगों के घर बर्तन मांजने का काम करती हैं और आगे की पढ़ाई कराने में असमर्थ है मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं लेकिन इसमें काफी खर्च का वहन होगा जिसे चुकाने में मैं असमर्थ हूं और आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे आगे की पढ़ाई जारी रखने में आप मेरी मदद करें वही भाजपा नेत्री श्रीमती सिंह ने उक्त बच्ची की बातों को सुनकर उसे आगे पढ़ाई जारी रखने को प्रोत्साहित किया जहा श्रीमती सिंह ने इशिका को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही उसे आर्थिक सहायता प्रदान कर उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही आगे की पढ़ाई में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिसपर इशिका ने श्रीमती सिंह का आभार जताते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

Related posts