झारखंड नगर निगम का अधिसूचन हुआ जारी धनबाद को किया गया मेयर पद को अनारक्षित महिला सीट



Dhanbad : झारखंड में नगर निगम और न‍गर परिषद के चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्‍य निर्वाचन आयोग ने नगर निगमों के महापौर के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद के अध्‍यक्ष के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक 20 नगर परिषद में महिलाओं के लिए 9 आरक्षित कर दिए गए हैं।महापौर और नगर परिषद अध्‍यक्ष के पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी,

Related posts