धनबाद:- लोयाबाद कांग्रेस इंटक झारखण्ड प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे , संयुक्त महामंत्री राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन प्रदेश सचिव ,इंटक (कतरास) , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महानिदेशक नई दिल्ली ,उपायुक्त धनबाद , बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता धनबाद , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद , पुलिस निरीक्षक महोदय लोयाबाद एवं लोयाबाद थाना प्रभारी को पत्र लिखकर निवेदन करते हुए लिखा है कि दिनांक 22/05/2022 को प्रभात खबर सहित अन्य अखबारों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से जनता के बिच सार्वजनिक हुआं था कि धनबाद में कोयला तस्करी के सारे रिकॉर्ड टूटे हर महीने 6 सौ करोड़ रुपए का काला धंधा हो रहा है धनबाद में जिसके बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोयला माफिया एवं कोयला तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया था धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं धनबाद उपायुक्त को। पासवान ने आहत होकर लिखा कि साफ तौर पर देख रहा हूं कि आप सभी के आदेशों का भी उलंघन किया जा रहा है धनबाद में।आए दिन अखबारों में प्रकाशित खबरों से यह सार्वजनिक तौर पर पता चल रहा है कि धनबाद में कोयला माफिया कोयला तस्कर सक्रिय रुप से अवैध कोयले का कारोबार कर रहे हैं धनबाद में प्रतिदिन लाखों रुपए का काला कारोबार हो रहा है ।बीसीसीएल ने कोयला की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी है वह भी अपने कर्तव्य का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। सुत्रो के माध्यम से एवं अखबारों के जरिए यह भी पता चला है कि सीआईएसएफ के पदाधिकारी एरिया के इंस्पेक्टर सहित थाना प्रभारी*, *बीसीसीएल के पदाधिकारी, एवं आउटसोर्सिंग कंपनी की भी मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध कोयल का कारोबार कोयला माफिया एवं कोयला तस्करों के द्वारा किया जा रहा है धनबाद के कोयलांचल में। जिससे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है*। *अखबारों में प्रकाशित खबरों से झारखण्ड सरकार सत्ता धारी पार्टी सहित प्रशासन की भी छवि धुमिल हो रही है*। *पासवान ने धनबाद एसएसपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों से मांग कि है कि जिस पदाधिकारी के क्षेत्र अंतर्गत अवैध कोयले का उत्खनन एवं अवैध कोयले का कारोबार हो रहा है*। वहां बीसीसीएल के पदाधिकारी, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, क्षेत्र के इंस्पेक्टर सहित थाना प्रभारी को अभिलंब निलंबित करने का कार्य करें। एवं कोयला माफिया कोयला तस्कर के सक्रिय गिरोह के सदस्यों के उपर अविलंब कानूनी कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा करने की साहस ना जुटा सकें कोयला माफिया/कोयला तस्कर एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी। बिरेंद्र पासवान ने लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संगठन के माध्यम से दिनांक 30/11/2022 को राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को कोयला माफिया एवं कोयला तस्करों से बचाने के लिए लोयाबाद मदनाडीह से लोयाबाद मोड़ तक शांति पुर्ण तरीके से पैदलयात्रा निकाली जाएगी। इसलिए सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पैदलयात्रा निकालने की अनुमति प्रदान करने की कृपा प्रदान करें