धनबाद के गांधी सेवा सदन में मेयर प्रत्याशी डॉ शिवानी झा ने अपने विचार लोगों के समझ रखा

गांधी सेवा सदन धनबाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धनबाद नगर निगम का जो आगामी चुनाव होना है, उसमें मैंने मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला, जन दबाव के कारण, अपने लोगों के कारण, जो पिछले तीन चार दशक से जो लोग हम लोगों के साथ कार्यरत हैं संघर्ष में साथ हैं, हर आयोजन में साथ हैं, ऐसे लोगों को ताकत देने के लिए, ऐसे लोगों की उम्मीद को पूरा करने के लिए मैंने मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और मैं चाहती हूं कि धनबाद के मतदाता धनबाद का चेहरा बदलने के लिए धनबाद के विषय में जो आज नकारात्मक चर्चा होती है उस में बदलाव लाने के लिए मैं अपनी पूरी शक्ति पूरी क्षमता का उपयोग करूंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि किसी भी काम के लिए नगर निगम में आदमी को बार बार नहीं आना पड़े अगर कोई अपने जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करता है तो मैं अकाउंटेबिलिटी तय करूंगी। अंततः हम सभी लोग जनता के प्रति जिम्मेवार हैं, और आम जनता ही सबसे अधिक कष्टप्रद स्थिति में है इसलिए मेरा प्रयास होगा कि नगर निगम की पूरी शक्ति का उपयोग जनता के हित में हो, उनके त्वरित कार्य निष्पादन में हो और नगर निगम से जो उम्मीद है धनबाद की जनता को वह उम्मीद पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी इसलिए मैं यहां की मतदाता से भी अपील करती हूं की आप योग्यता और कार्यक्षमता को आधार बनाएं । अंततः किसी भी कार्य के संचालन में योग्यता ही काम आती है। हर पद के लिए योग्यता ही पैमाना होना चाहिए और मैं धनबाद की जनता से उम्मीद करती हूं वह योग्यता के आधार पर क्षमता के आधार पर अपने वोटों का फैसला करे और मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी क्योंकि मेरा लक्ष्य धन कमाना नहीं है। मेरा उद्देश्य पिछले चार दशक से सेवा है। मैं जनता की सेवा कर रही हूं, सेवा ही हमारा क्षेत्र है और इसलिए उसे सेवा क्षेत्र का मैं विस्तार करना चाहती हूं और पिछले चार दशक से मुझे, मेरे परिवार से अच्छी तरह से सारे लोग वाकिफ हैं,कभी भी हम लोगों का उद्देश्य धन कमाना नहीं रहा।
डॉ शिवानी झा, उदय सिंह, इंद्रजीत सिंह, चुन्ना यादव, जुबेर आलम,डॉ नेहा प्रियदर्शनी, श्रीकांत मिश्रा, अनिल बाँसफोर, अनन्त श्रीकृष्णा, राजीव मिश्रा, धीरज सिंह, नौशाद हसन ।

Related posts