झरिया: शनिवार को राजस्थान के खाटू धाम मंदिर से अखंड ज्योत लेकर चला श्याम रथ यात्रा का स्वागत समारोह कोयलांचल ट्रक हाईवा ओनर एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा के नेतृत्व में किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्त शामिल थे।रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालु के अलावा भजन कीर्तन मंडली भी शामिल थे।सभी भक्तों के लिए जलपान और अल्पहार की व्यवस्था की गई थी, सभी श्याम भक्तों का कतरास मोड़ के भव्य स्वागत किया गया, झरिया शहर में विभिन्न स्थानों पर एसोसिएशन की ओर स्वागत द्वार भी बनाया गया था,इस दौरान गाजे बाजे के साथ पूरा करतास मोड़ पटाखे छोड़े गए, जिसमें मुख्य रुप से एसोसिएशन के समीर अग्रवाल, मदन सिंह,उमेश यादव बबलू रवानी ,कपिल सिंह ,टिंकू साहू ,रंजीत सिन्हा ,सुनील मोदी ,रवि शंकर सिंह ,ब्रह्मदेव यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।