रागिनी सिंह ने मृतक अमर गोप के परिवार से मिलकर जताया शोक




झरिया:बीते सप्ताह झरिया सुदामडीह के मोहन बाजार पास दो गुटों में हुए मारपीट और गोलीबारी में झरिया जेलगोरा 7 नम्बर निवासी 17 वर्षीय अमर गोप पिता हारू गोप की गोली लग जाने से मृत्यु हो जाने की सूचना उपरांत सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह उनके आवास पहुंचे एवं शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।वहीं इस घटना में घायल आजाद चौधरी नामक युवक के परिजनों से मिल कर इलाजरत आजाद के परिजनों से उसके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली तथा उन्होंने घायल आजाद के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान कर उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस मौके पर अनिल सिंह,मनोहर यादव, गुड्डू सिंह, रास नारायण सिंह, सुनील निराला,रंजन साव, शैलेंद्र सिंह, सुशील हाड़ी, गणेश साव, मो. आलम खान, पप्पू सिंह के अलावा कई अन्य स्थानीय मौजूद थे।

Related posts