एनएसयूआई गुरु नानक कॉलेज कमेटी का किया गया पुनर्गठन



धनबाद,: सोमवार को धनबाद जिला अंतर्गत गुरु नानक कॉलेज कमेटी का पुनर्गठन जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी व जिला महासचिव सह कॉलेज प्रभारी रवि पासवान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएस मोड़ कॉलेज के अध्यक्ष मोहन अंसारी भी शामिल हुए।सनी सिंह को कॉलेज अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।तथा धनराज पंडित को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
महासचिव के पद पर सुंदर कुमार,देवांश वर्मा,विशाल कुमार,साहिल कुमार,जिसान अहमद को जिम्मेदारी दी गई।सचिव के पद पर रोहित कुमार मंडल,अंकित रंजन,अमन कुमार वर्मा,पियूष राय को जिम्मेदारी दी गई।मीडिया प्रभारी के पद पर विशाल कुशवाहा को चयनित किया गया।कॉलेज कमेटी सदस्य में अंकित कुमार,अमित कुमार,फिरोज खान,हिमांशु सिंह,विकास कुमार,मोहित कुमार,रितिक रोशन,शुभम कुमार को जगह दी गई है।नई कमेटी के घोषणा उपरांत उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें एनएसयूआई का अंग वस्त्र पहनाकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।नई कमेटी के अभिनंदन समारोह के उपरांत कॉलेज से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रिंसिपल संजय प्रसाद से वार्ता की गई जिसका परिणाम सार्थक निकला।

Related posts