1 दिसंबर के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सामान्यजन भी ले सकते हैं स्वास्थ्य जांच लाभ

पहला कदम दिव्यांग स्कूल में 1 दिसंबर से आयोजित होगा दिव्यांगता सप्ताह



धनबाद: सोमवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कुल पहला कदम की प्रवक्ता बबीना चावड़ा ने बताया की विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिनाँक 1 दिसंबर से दिव्यांगता सप्ताह मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है। विकलांगों के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिए, उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता लागू करने, विकलांग लोगों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पहला कदम में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत पहला कदम स्कूल में 1 दिसंबर को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अनुभवी डेन्टिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, साइकेट्रिक विशेषज्ञ चिकित्सक एवं जनरल फिजीशियन चिकित्सक समेत काउंसलर अपनी सेवा देंगे। इस चिकित्सा शिविर का लाभ सभी सामान्यजन और दिव्यांगजन दोनों ले सकते है। पहला कदम दिव्यांग स्कूल ने निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस हेल्थ चेकअप का लाभ उठाएं।

Related posts