कोयलांचल पत्रकार संघ ने मनाई दिवगंत पत्रकार साबिर आलम की प्रथम पुण्यतिथि






कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में दिवगंत पत्रकार मरहूम मो साबिर आलम का पहली पुण्यतिथी मनाई गई। सर्वप्रथम संघ के वरिष्ठ सदस्य सीडी मिश्रा ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रधांजलि दिया।

तत्पश्चात संघ के संरक्षक रामनारायण, अध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा द्वारा माल्यर्पण कर श्रधांजलि दिया तथा सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि मरहूम मो साबिर आलम हर दिल अजीज पत्रकार थे। सभी के मदद करते रहते थे तथा हसमुख इंसान थे। उनका जाना संघ के लिए अपूरणीय क्षति है।

मौके पर पवन गुप्ता, सुनील सिंह, विनय सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, जगत नारायण पाठक, शशि मिश्रा, अबु बरकात अरमान, समीम हुसैन आदि उपस्थित थे।

Related posts