अवैध माइनिंग के ख़िलाफ़ एगारकुण्ड में समिति बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने उठाए सवाल, सीओ से किया कार्यवाही की मांग


धनबाद निरसा : एगारकुण्ड प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक किया गया । बैठक में धनबाद सांसद के एगारकुण्ड प्रतिनिधि धीरज सिंह ने कोयले के अवैध माइनिंग पर आवाज उठाया है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह, प्रमुख संगीता महतो,उप्रमुख बिनोद दस,बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ सुश्री अमृता कुमारी साथ सभी पंचायत के समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत में सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति सदस्य धीरज सिंह ने सीओ से कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है।लोगों की जान जा रही है। कई पंचायत में अवैध माइनिंग हो रही है। जिसे लोगों सुरक्षित नही है। श्री सिंह ने कहा कि सबसे पहले कार्यवाही मुगमा ईसीएल जीएम पर हो चुकि जीएम के सुस्त रवैये से अवैध खनन चल रहा है। बैठक में मौजूद में सभी समिति सदस्यों ने एक जुट होकर कहा है कि क्षेत्र के सभी स्थान पर हो रहे माइनिंग के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाय सभी अवैध उत्खनन क्षेत्र में कार्यवाही किया जाय ताकि लोगों की जानमाल की रक्षा हो सके। आये दिन भू धसान की घटना घट रही है। पंचायत के लोग सुरक्षित नही है। बैठक में सीओ ने कहा कि पूर्व में अवैध खनन के खिलाफ कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद भी अवैध खनन का कार्य चल रहा है तो फिर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts