धनबाद:बुधवार को सहोदया कांपलेक्स,धनबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल कबड्डी कंपटीशन 2022 का फाइनल मैच बड्स गार्डन स्कूल राजगंज में काफी भव्य तरीके से समापन हुआ।
जिसमें बालक वर्ग की टीम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा एवं द्वितीय पुरस्कार आईएसएल, झरिया एवं तीसरा स्थान बड्स गार्डन स्कूल प्राप्त किए ,जबकि बालिका वर्ग के मैच में पुनः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा एवं दूसरे स्थान पर सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा एवं तीसरे स्थान पर टाटा डीएवी सिजुआ की टीम रही। बुधवार के मैच के निर्णायक के रूप में धनबाद कबड्डी एसोसिएशन के रितेश कुमार एवं उनकी टीम रही। मुख्य अतिथि के रूप में कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी , रामानुज सिंह जी थे , साथ में डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव चेयरमैन सहोदया एवं धनबाद के सिटी कोऑर्डिनेटर सह प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल सरिता सिन्हा, धनबाद के उपसिटी कोऑर्डिनेटर सह कोषाध्यक्ष सहोदया मदन कुमार सिंह , प्रशांत कुमार , आमाघाटा मोंटफोर्ट प्राचार्य,एवं राजेश कुमार,प्राचार्य , तोपचांची मोंटफोर्ट, इंद्रानी घोष, प्राचार्य ,सिंबोसिस पब्लिक स्कूल अताउल रहमान ,झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर, मनीष अग्रवाल, मुकेश राय, निदेशक,संस्कार ज्ञानपीठ आदि मौजूद थे।पूरे कार्यक्रम के वेन्यू डायरेक्टर वाइस चेयरमैन,सहोदया एवं प्राचार्य बड्स गार्डन स्कूल ,प्रमोद चौरसिया ने सभी प्राचार्य एवं निर्णायक मंडली के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किए।बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने अपने पूरे टीम को सफल कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अमर कुमार पाल, संतोष सिन्हा,संजय तिवारी ,रविंद्र महतो,जितेंद्र रवानी,देवांन सोरेन,श्रवण कुमार,आदित्य कुमार ,ए बी दास,अजय रावत एवं स्कूल के एनसीसी ग्रुप व बैंड ग्रुप के बच्चों व स्कूल के अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने काफी सहयोग किया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या