बलियापुर – मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो की स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आमटाल के जाने-माने समाजसेवी तथा मासस के वरिष्ठ नेता प्रभास पाल एवं प्रेमांशु पॉल उनके आवास बड़ादाह बलियापुर पहुंचे मालूम रहे कि पूर्व विधायक आनंद महतो 1 माह पूर्व बीबीएम कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे इसी को लेकर धनबाद तथा झारखंड के हर एक शुभचिंतक समाजसेवी तथा आनंद महतो के चाहने वाले लोगों का प्रतिदिन उनके स्वस्थ संबंधी जानकारी तथा उनके स्वास्थ्य की कामना करने वाले हर एक लोग उनके आवास पहुंच रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं एवं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक ,लालचंद महतो, बबलू बावरी तथा शीतल दत्ता मौजूद थे

