धनबाद: बेंगलुरू में इटीएच इंडिया 2022 इटीएच ग्लोबल डेभफोलियो द्वारा 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय हेकाथन में धनबाद के प्रतीक अग्रवाल ने अपने युवा मित्रों हर्ष अग्रवाल, मयंक मित्तल, आदित्य विस्थ के साथ अपने प्रोजेक्ट चैन पे के साथ हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि धनबाद के प्रतीक अग्रवाल ने डीपीएस स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर एक्सआईएम से स्नातक किया है।हर्ष अग्रवाल भुवनेश्वर से मयंक बरेली से तथा आदित्य भोपाल के रहने वाले है । हर्ष अग्रवाल वर्तमान में एस पी जैन में फिनटेक और ब्लोकचेन कर रहे है। मयंक और आदित्य आईआईटी रूड़की में अध्ययन किये है। प्रतीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में 23000 पंजीकरण प्राप्त हुए थे जिनमें से 2000 आवेदकों का चयन किया गया।अंत तक 559 प्रोजेक्ट में से 12 टॉप प्रोजेक्ट में से सेकंड नम्बर पर चैन पे को सम्मानित किया गया जो हम सब के लिए गौरवान्वित पल था। प्रतीक बताते है चैन पे का लक्ष्य क्रिप्टो करंसी धारकों के लिए निर्बाध लेन देन की सुविधा देकर क्रिप्टो -यू पी आई भुगतान क्षेत्र में क्रांति लाना है।इस उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद प्रतीक तथा उनके युवा मित्रों ने बताया कि अब हम टेलीगना वेब 3 और सैंड बॉक्स में अवसर की तलाश कर रहे है जिससे हम और अच्छी तरह काम कर सके।
बहुत ही गर्व की बात है कि आज धनबाद के युवा कम उम्र में इस तरह की सम्मान और उपलब्धियों को प्राप्त कर अपने माता पिता तथा धनबाद का नाम रोशन कर रहे है।