अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोध पर बिजय झा ने किया गांधी सेवा सदन में एकदिवसीय सत्याग्रह


धनबाद:शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोध दिवस के अवसर पर वियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय झा ने अपने सहयोगियों के साथ धनबाद में बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ गाँधी सेवा सदन मे एक दिवसीय सत्याग्रह सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया। सत्याग्रह के उपरांत उन्होंने एक ज्ञापन धनबाद उपायुक्त को देकर मांग किया की कुछ दिनों से धनबाद में अपराध की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है,इससे आम जनता काफी भयभीत है, अपराध की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने हेतु जो लोग अपराध का नेटवर्क चलाते हैं और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देते हैं, ऐसे लोगों पर लगाम लगाने कि नितांत आवश्यकता है। उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया कि धनबाद जिला में रहने वाले ऐसे तमाम लोग जिन पर (क) एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और
(ख) जिनको दो न्यायालय से आपराधिक मामले में सजा प्राप्त हो चुकी है, ऐसे लोगों को एक वर्ष के लिए सी.सी.ए. लगाया जाए और जिला बदर (तड़ीपार) किया जाए, उक्त करवाई से धनबाद जिला में अपराध की संख्या में भारी कमी आएगी और अपराधियों का मनोबल टूटेगा अपराधियों का नेटवर्क भी ध्वस्त होगा ।उपरोक्त दिशा में कार्रवाई की जाए जिससे धनबाद जिला को अपराधी मुक्त, अपराध मुक्त, और भय मुक्त किया जा सके जिससे यहां के लोग अपना जीवन यापन शांति से कर सकें, और सुरक्षित महसूस कर सकें। धनबाद जिला में अपराध की घटना में कमी आए जिससे अर्थव्यवस्था में नकरात्मक प्रभाव नहीं पड़े।इस सत्याग्रह में धनबाद के तमाम आंदोलनकारियों, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने उपस्थित होकर इनकी मांगों का समर्थन किया। इस सत्याग्रह में मुख्य रूप से विजय कुमार झा
गौतम मंडल, शंकर चौहान, अनुज कुमार सिन्हा, उदय सिंह, विनय सिंह, विनोद सिंह , अनंत श्रीकृष्णा, राजेंद्र राही, चुन्ना जादव, पूनम कुमारी, सुनिधि कुमारी, अरविंद सिन्हा, नीरज शर्मा, विशाल कुमार पंडित, अनिल बासफोर, रंजन कुमार मिश्र, दीपक सिंह,आनंद कुमार, सूर्य नारायण सिंह, अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी, अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी, अनिल कपूर, विनोद चौहान, धनंजय बोस, कृष्णा अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार रजक, एडवोकेट राम दयाल सिंह, अशोक महतो, विकास कुमार, अजय कुमार चौधरी, प्रमोद झा, भगवानदास शर्मा, तारक नाथ दास, सुरेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, अनुज कुमार सिन्हा, नागेंद्र सिंह, सदानंद यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts