उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के स्पेशल ड्राइव के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7, मतदान केंद्र में परिवर्तन के लिए प्रपत्र 8, आधार सीडिंग के लिए प्रपत्र 6 बी में कम उपलब्धी (लो परफॉर्मेंस) वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वैसे शिक्षण संस्थान जहां 17 साल 2 माह से अधिक उम्र के भावी मतदाता, जो शिक्षण संस्थान से संबंधित बूथ के न हो, उनके आंकड़े को संबंधित बीएलओ या बुथ को उपलब्ध कराने, मृत मतदाताओं के नाम प्रपत्र 7 के साथ शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी ईआरओ, सभी एईआरओ को निश्चित रूप से निश्चित संख्या में लो परफॉर्मिंग बूथ तथा अन्य बूथ में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के अपलोड से संबंधित कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एचई स्कूल के बूथ संख्या 112, 113, 114 तथा धनबाद क्लब के बूथ संख्या 149 का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री बंधु कच्छप व निर्वाचन विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या