डीएवी स्कूल कोयला नगर में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन



धनबाद: शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के ऑडिटोरियम में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव जी ने किया।सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों से आए प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनरोने विद्यालय के प्राचार्य क्लस्टर हेड एन एन श्रीवास्तव के साथ कार्यशाला का दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात डीएवि एंथम का गाना विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षकों ने सामूहिक रूप से वाचन किया।
कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने कहा की डीएवी संस्था पूरे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है ।यहां एंग्लो वैदिक माध्यम से बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए सारा विद्यालय परिवार एवं डीएवी संस्था कटिबद्ध है ।डीएवी स्कूल के बच्चे 10वीं व 12वीं बोर्ड में ही नहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग तथा पब्लिक सर्विस कमीशन एवं संघ लोक सेवा आयोग के प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।डीएवी संस्था के सबसे बड़ी खासियत है कि यहां कुशल और अनुभवी शिक्षक हैं जो समय समय पर निरंतर ट्रेनिंग भी लेते रहते हैं। हर शिक्षक को सीबीएसई के मान्यता के अनुसार समयानुसार 25 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
इसको ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों के शानदार प्रदर्शन के निरंतरता बनाए रखने के लिए डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली समय-समय पर सभी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करता है। कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के तत्वाधान में एवं सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के देखरेख में वर्ष में दो बार सभी शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाती है।इसमें मुख्य रूप से डीएवी मैनेजिंग कमेटी के द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अपने कुशल नेतृत्व में सारे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य करते हैं
।प्राचार्य ने कहा कि डीएवी संस्था ने सभी शिक्षकों को यह बेहतर अवसर प्रदान किया है ताकि शिक्षक अपने कार्यकुशलता को बेहतर स्वरूप प्रदान कर सकें एवं छात्रों को एक्टिविटी बेस्ड शिक्षा यानी कि प्रयोगात्मक शिक्षा पद्धति के द्वारा तथा शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए नए शोधों के द्वारा सभी शिक्षकों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित कर सकें
डीएवी झारखंड जोन सी के अंतर्गत आने वाले सभी 15 स्कूलों में विभिन्न विषयों के ऊपर दो दिवसीय कार्यशाला विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएवी कोयला नगर में भौतिक विज्ञान ,अर्ली चाइल्डहुड, फिजिकल एजुकेशन, लाइब्रेरी साइंस ,फाइन आर्ट, कंप्यूटर साइंस, बायोलॉजी, तथा म्यूजिक विषयों पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों से लगभग 408 शिक्षक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं । अर्ली चाइल्डहुड के कार्यशाला में धनबाद के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक शेखर आमंत्रित थे उन्होंने छोटे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास से संबंधित टिप्स सभी शिक्षकों को बताएं उन्होंने बच्चों की मनोवैज्ञानिक क्षमताओं एवं उसके देखभाल के लिए सभी जूनियर शिक्षकों को एवं शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों में सीखने की क्षमता अत्यधिक रहती है इसी कारण शिक्षिकाओं को छोटे बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत है विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है इसे देखते हुए डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां के शिक्षक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का लाभ उठाते हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ।उन्होंने बताया कि डीएवी संस्था के स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार का महत्व तथा वर्तमान माहौल में तनाव मुक्त पढ़ाई करने के लिए बच्चों को अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया जाता है।उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार पटनायक, सुखदेव सिंह, मौसमी दास, इंद्रनिल मुखर्जी, सी पी मिश्रा, डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पात्रा, शरद श्रीवास्तव, अनिल कुमार, मनीष कुमार,नमिता पांडा इत्यादि शिक्षक सक्रिय थे।

Related posts