बजरंग दल गीता जयंती पखवाड़ा(शौर्य दिवस) के अवसर पर 13 दिसंबर को करेगा शौर्य संचलन: विकास बजरंगी


कतरास:बजरंग दल कतरास प्रखंड के द्वारा गीता जयंती पखवाड़ा (शौर्य दिवस) के अवसर पर शौर्य संचलन पूरे कतरास नगर में करेगी।शौर्य संचलन के तत्पचात स्टेशन रोड में सभा करेगी। सभा को संबोधित करने के लिए वृंदावन की सुविख्यात हिन्दू शेरनी साध्वी विदुषी लाडली शरण आ रही है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विहिप गौ रक्षा सह संयोजक कमलेश सिंह, पूर्व विभाग संयोजक विकास बजरंगी,जिला सह मंत्री रंजीत रवानी, जिला सह संयोजक तापस दे,मनोज कुमार,बिनोद चौहान,अनूप राय,कृष्णन साहू, जितेंद्र दास,विकेश सिंह,रामचरित रॉय, उत्तम रवानी,राजकुमार बर्मन आदि पूरे सक्रियता से लगे हुए है।

Related posts