जिला शिक्षा अधीक्षक ने बड़कीपोना उउवि में साफ सफाई देख किया प्रशंसा



रजरप्पा/ रामगढ़ जिला

चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड के कई विद्यालयों का रामगढ़ जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बड़कीपोना एवं बोंगई आदि विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने, स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने का सहित अन्य निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में बड़कीपोना उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साफ सफाई देख प्रशंसा किया। मौके पर प्राचार्य रौशनलाल महतो, शिक्षक संतोष कुमार, अनीता दास, रशिमी बारला सहित सहायक शिक्षक सुरेन्द्र मुंडा, राधेश्याम कश्यप, आफरीदा फातमा, पुनम राम, प्रीति कुमारी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विद्यासागर कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Related posts