चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं



रजरप्पा / रामगढ़ जिला

रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित स्टेडियम ग्राउंड में तीन दिवसीय आरएनसी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मेगा फाइनल मैच उरीमारी क्लब बनाम बसरिया के बीच में खेला गया. बसरिया ने शानदार खेल दिखाते हुए उरीमारी को 1-0 से करारी शिकस्त थमा दी एवं खिताब पर कब्जा जमाया. मैच के बतौर मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद गिरिडीह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, रामगढ़ सदर जिला पार्षद धनेश्वर महतो, चितरपुर प्रमुख द्रोपदी देवी, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, गोला पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सीडी सिंह, अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र वर्मा एवं सचिव सुरेश राम मौजूद रहे. मौके पर मुख्य अथिति ने कहा कि खेल से खिलाड़ी का सम्पूर्ण विकास होता है। अच्छा करने पर देश को गर्व होता है, जो उसकी ताकत बन जाती है। खेल को अगर देश के लिए खेला जाए तो ़िखलाड़ियों में आपसी विद्वेष नहीं बल्कि समानता बढ़ेगी। सांसद ने विजेता व उप विजेता टीमों को कप, ट्राफी, नकद राशि के साथ ़िखलाड़ियों को आदि कई तरह के पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने आगे कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मौके पर खेल प्रेमी दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम सिंह बम ने किया. मौके पर राकेश मुर्मू अध्यक्ष आयोजन समिति, चंद्रदेव टुडू उपाध्यक्ष, रामू हांसदा सचिव, मंगलदेव हांसदा सह सचिव, विगल मराण्डी कोषाध्यक्ष, महेन्द्र मुर्मू उप कोषाध्यक्ष सहित पूरन चंद महतो, प्रयाग मांझी, अनुराग भारद्वाज, हकीम अंसारी, अवधेश मुंडा, किशोर महतो, किसुन साव, सावन हांसदा, आकाश मराड़ी, अनिल टूड, वीरा लाल मरांडी, राम टुडू, सुनील टुडू, अशोक सिंह, विक्की सिंह, बढ़न करमाली आदि लोग मौजूद थे.

Related posts