इंटरनेशनल ह्युमंस राइट्स संजीदा खातुन बनी रामगढ़ की महिला अध्यक्ष



रामगढ़ जिला

इंटरनेशनल ह्युमंस राइट्स डिफेंडर्स प्रदेश अध्यक्ष अंजू सोनी के द्वारा संजीदा खातुन को रामगढ़ विमेंस जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संजीदा खातुन ने कहा की मुझे जो दायित्व दिया गया है। मैं उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशीस करूंगी। हर मजलुम को उसके जायज हक अधिकार दिलाने का कार्य करूंगी ।संजीदा खातुन के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मधु सिंह सरजीत कौर, सनिजा खातुन, सुनैना देवी, सफिना खातुन, संध्या देवी, सीमा सिन्हा, समीन प्रवीण, चिन्ता देवी, शीला देवी, सुमित्रा बेबी, देवी, सुकमति बिरूवा, इम्तियाज अहमद, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, शहनवाज अहमद, सद्दाम हुसैन, प्रशांत कुमार, सहजनाथ, रविन्द्र पान्डे, गौरब सिंह ,पिन्टु सिंह इत्यादि ने बधाई दी है । इन्हों ने कहा की संजीदा खातुन एक कर्मठ जुझारू व दूरदृष्टि महिला है। संजीदा को इंटरनेशनल ह्युमंस राइट्स डिफेंडर्स रामगढ़ जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले वासियों को एक नया बल प्राप्त होगा ।

Related posts