भुरकुंडा के विकास और लोगों की सेवा के लिए हूँ प्रतिबद्ध अजय पासवान मेदांता अस्पताल और मुखिया के संयुक्त सौजन्य से लगा शिविर



भुरकुंडा / रामगढ़ जिला

भुरकुंडा पंचायत सचिवालय में सोमवार को मेदांता अस्पताल रांची और भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र से 110 लोगों ने जांच कराई। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कान, नाक इत्यादि की जांच की गई। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श भी निशुल्क दिया गया। शिविर में मेदांता अस्पताल के जेनरल फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र कुमार, ईएनटी डॉ. कृष्णा के. दास, मार्केटिंग मैनेजर जितेंद्र राय, नर्स प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी ने योगदान दिया अवसर पर मुखिया अजय पासवान ने बताया कि शिविर में 110 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच हुई है। मेदांता अस्पताल द्वारा लगे इस शिविर के सफल आयोजन इस प्रकार के शिविर समय समय पर लगाने का हमेशा प्रयास रहता है। जिससे क्षेत्र के लोगों विशेषकर गरीब और असहाय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर हो सके। अजय पासवान ने कहा कि पंचायत का विकास और यहां के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मौके पर उप मुखिया संजीत राम, उमेश नायक,अमित पासवान, उदय सिंह, रोशन पासवान, शिवकुमार दास, विजय कुमार, पंकज कुमार, आकाश कुमार, उपेंद्र कोल, रामप्रसाद, पासवान, द्वारका राम, जितेंद्र साव, खगेंद्र महतो भोला कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts